





नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के 32 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह से देर शाम तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.अहले सुबह सभी पदाधिकारियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी, वीर कुंवर सिंह, शहीद भगत सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.
किला मैदान से स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रामरेखा घाट से होकर पिपरपाती रोड के रास्ते सिंडिकेट होकर पूरे शहर भ्रमण कर वापस किला मैदान पहुंचा. एनएच 84 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नहर के किनारे सभी वरीय पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण कर जिले को हरा भरा एवं स्वस्थ बनाने का संकल्प लिया. समाहरणालय परिसर में डीएम अमन समीर ने वृद्ध महिला के हाथों केक काटकर इसका आगाज किया.पीएम ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों एवं भूमिहीनों को पर्चा दिया गया. जिसमें रोहन नट, बचन नट, मनोज नट के अलावे जिले के सभी अंचलों से पहुंचे लोगों को परचा दिया गया. जीविका दीदियों ने रंगोली बनाकर जिले के मानचित्र को दर्शाया.

