धूमधाम से मनायी गयी बाबा साहब की जयंती
मंगराव में महिलाओं ने सामूहिक रूप से केक काटकर बाबा साहब को किया याद
नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के मंगराव गांव के आदर्श टोला में बाबा साहब की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.इस अवसर पर आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब” विषय बिंदु पर विचार गोष्ठी की गयी.जिसकी अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता लालकेश्वर भारतीय एवं संचालन आमिर नवाज ने किया.
कार्यक्रम के आरंभ में बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर गगनभेदी नारे लगाए गये.महिलाओ ने सामूहिक रूप से केक काटकर नया संदेश दिया.वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कई भाषाओं में ज्ञान अर्जित कर समाज को जागरूक करने का काम किया. हमें आज भी इनके रास्ते पर चलने की जरूरत है. आज से वर्षों पूर्व हमारे समाज में छुआछूत एवं कई प्रकार की सामाजिक बुराइयां थी. जिन बुराइयों को खत्म करने के लिए उन्होंने शिक्षित बनने का संदेश दिया था.
शिक्षा का प्रसार होने से आज समाज में कई तरह की विसंगतियां दूर हो गयी है.आज भी हमें शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.इस गोष्ठी में अभिषेक मौर्य ,छोटे राय, चितरंजन कुमार ,राकेश कुमार ,राजू कुमार, संजीव कुमार, अभय कुमार ,रवि कुमार ,मुन्ना कुमार के अलावा अन्य लोगों ने भी विचार व्यक्त कर समाज को एक नई दिशा देने का संकल्प लिया.रौनी गांव में मुखिया आनंद प्रकाश सिंह के नेतृत्व में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. जय भीम के नारों के साथ क्षेत्र के उतड़ी, मिल्की ,मल्हीपुर ,संगराव, मंगराव में भ्रमण कर आपसी भाईचारा का संदेश देते हुए महादलित बस्ती में पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अच्छा समाज बनाने का संकल्प लिया. वही संगरॉव में अंबेडकर क्लब के तत्वधान में विचार गोष्ठी की गयी. जिसकी अध्यक्षता शिक्षक कृष्णा राम ने की. इस मौके पर संजय सिंह, लक्ष्मण सिंह ,मकरध्वज सिंह विद्रोही के अलावा अन्य लोगों ने शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया.