नहर में पानी नहीं आने से ग्रामीणों ने जताया विरोध
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के किसी भी राजवाहा में छठ महापर्व के दिन पानी नहीं आने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. जिसको लेकर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता छोटू पांडेय एवं अन्य लोगों ने कहा कि पिछले कई वर्षों के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. जब छठ के मौके पर नहर में पानी नहीं छोड़ा गया है. नहर का पानी पूरी तरह से सूख जाने से छठ व्रतियों को पूजा करने में काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है.
मनोहरपुर छठ पूजा समिति के तरफ से रविवार की शाम गंगा आरती का आयोजन किया गया है. ऐसे में यहां के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी देखी जा रही है. इन लोगों ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात करने पर पता चला की नहर में बहुत ही कम मात्रा में पानी है. ऐसे में पानी उपलब्ध नहीं हो सकता है. फिलहाल ग्रामीण क्षेत्र होने से इस क्षेत्र के देवढिया,उतड़ी, मंगराव, संगराव, कजरिया सहित अन्य नहर पर बने छठ घाटों पर पूजा व्रतियों के लिए स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इलेक्ट्रिक मोटर एवं डीजल इंजन चलाकर नहर में पानी भरा जा रहा है.