नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भभुअर गांव के पास पानी भरे नहर से एक 30 वर्षीय अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह गांव के ग्रामीण टहलने के लिए जा रहे थे.तभी पानी में तैरते हुए महिला का शव देखते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इस बात की चर्चा होते ही कुछ ही देर में सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.नहर के पास पहुंची पुलिस ने चौकीदारों की मदद से शव को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी चर्चा का विषय बन गया.ग्रामीणों ने बताया कि शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसकी हत्या कर साक्ष्य को छिपाने की नियत से शव को नहर में फेंक दिया गया है,जो बहते हुए यहां आकर रुक गया है.
मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हुई है. इसकी पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचित कर दिया गया है.पहचान होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.