नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के ईसापुर परसथुआ मुख्य मार्ग पर जमुना पोखरा के समीप नकाबपोश अपराधियों ने एक मजदूर को गोली मार दिया.जख्मी मजदूर मंगराव गांव का रहने वाला हरेराम राजभर बताया जा रहा है. जिसका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र राजभर का पुत्र हरेराम राजभर रोजी रोटी के लिए गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर चौसा स्थित थर्मल पावर प्लांट में काम करने के लिए जाता है. प्रतिदिन की तरह बुधवार की शाम भी वह काम करने के बाद वापस घर लौट रहा था. साइकिल की गति धीमी होने से अंधेरा हो गया.
जैसे ही वह जमुना पोखरा के समीप पहुंचा तभी एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बाइक खड़ा कर इसे रोक कर रास्ते का पूछताछ किया.बात करते ही इसके हाथ से मोबाइल छिनने लगे जिसका विरोध करने पर इसे गोली मार दिया. यह गोली इसके दाहिने हाथ में जा लगी.अंधेरा होने की वजह से चिल्लाते हुए मजदूर संगराव बाजार पहुंच गया. जिसकी आवाज सुन ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस इसे अपने अभिरक्षा में लेकर सीएचसी केंद्र में इलाज कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल एवं वाराणसी ट्रामा सेंटर दिया गया है.घटना को लेकर लोगों में काफी चर्चा का विषय बन गया. गुरुवार की सुबह इस बात की चर्चा होते ही इस घटना से जुड़ी कई बातों का खुलासा हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि यह नकाबपोश अपराधी लूटपाट की नियत से रात के अंधेरे में घूम रहे थे. इस घटना से पूर्व सुधा डेयरी फार्म की गाड़ी दूध कलेक्शन कर वापस लौट रही थी. तभी मंगराव पुल के समीप नकाबपोश अपराधियों ने गाड़ी को रुकवाया. चालक ने अपराधियों के हाथ में पिस्टल देख तेज गति से गाड़ी चलाना शुरु कर दिया. अपराधी बाइक से गाड़ी का पीछा कर फायरिंग किया. तब तक घना बस्ती होने से चालक अपनी गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया. तभी उत्तर प्रदेश के पचौरी गांव के रहने वाले अक्षय कुमार वीडियोग्राफी करने के लिए बाइक से सोनी गांव जा रहे थे.अपराधियों ने इन्हें भी देखते ही हवा में फायरिंग कर दिया.
आनन-फानन में किसी तरह अपनी जान बचाकर नजदीक के किसी गांव में जाकर अपनी जान बचाई.इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि बहुत दिनों के बाद इस तरह की घटना हुई है जो काफी दुखद है. अगर पुलिस नियमित तौर पर गश्त लगाए तो अपराधियों का मनोबल नहीं बढ़ेगा. फिलहाल अपराध कर्मियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.