नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना परिसर में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत नीलाम पत्र के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में एसडीएम धीरेंद्र मिश्र के नेतृत्व में नीलाम पत्र वाद की सुनवाई की गई. जिसमें दो लोगों ने ऋण जमा किया.50 लाख की रिकवरी की कार्रवाई की गई.इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम ने बताया कि जिले भर में नीलाम पत्र वाद से संबंधित 11 हजार 500 मामले लंबित है.
जिसमें अधिकतर लोगों ने विभिन्न मामलों में बैंकों से ऋण लिया है. पिछले वर्ष भी नौ करोड़ के वसूली की गई थी. इस बार 50 करोड़ रुपये का ऋण वसूली का लक्ष्य तय किया गया है. इसी के तहत जिले में पहली बार शिविर का आयोजन किया गया.
जिन लोगों ने ऋण चुकता नहीं किया है. उन्हें दो महीने का समय दिया गया. इस शिविर को सफल बनाने में थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार की बहुत ही काफी सराहनीय भूमिका रही. वही मोहर्रम पर्व को लेकर विधि संधारण हेतु समीक्षा बैठक की गई. जिसमें विभिन्न जगहों पर मोहर्रम पर्व के अवसर पर रखे गए ताजिया एवं जुलूस से संबंधित जानकारी प्राप्त किया. उन्होंने निर्देश दिया कि जुलूस के दिन विशेष नजर बनाए रखना है. जिस ताजिया समिति को लाइसेंस दिया गया है.
उन्हीं के द्वारा जुलूस निकाला जाएगा. पहले से तय रूट के माध्यम से ही जुलूस गुजरेगा. रूट में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 252 लोगों पर धारा 107 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई थी. संबंधित लोगों से बांड पत्र भी भरवाया गया. बचे हुए लोगों को पुनः अगले दिन आकर बांड पत्र भरने का सुझाव दिया गया. इस दौरान सीओ सोहन राम के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे .