politics
न्याय के साथ बिहार में हो रहा विकास : संतोष निराला
नेशनल आवाज़ /राजपुर :- प्रखंड के जमौली स्थित रविदास मंदिर परिसर में ग्राम संसद सद्भाव कार्यक्रम सह अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह ने की. कार्यक्रम में पहुंचे राज्य महादलित आयोग अध्यक्ष संतोष कुमार निराला का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
सभा को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि राज्य में न्याय की सरकार है. समाज के अनुसूचित जाति, जनजाति पिछड़ा अति पिछड़ा एवं अन्य समुदाय के रहने वाले लोगों के साथ न्याय करने के लिए सरकार पूरी तरह से संकल्पित है. सरकार के तरफ से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अलावा अन्य सभी योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिल रहा है. राज्य में बिजली की व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है.
अब ग्रामीण क्षेत्र में भी 22 घंटे बिजली निर्वाध मिल रही है.आम जनों को काफी राहत मिला है. हर खेत तक बिजली की पहुंच हो जाने से किसान समय पर खेती कर रहे हैं. समय पर वर्षा नहीं होने से किसान खेतों में फसल उगा रहे हैं. सरकार प्रयास कर रही है. ग्रामीण क्षेत्र में भी युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्यमी योजना के तहत छोटे-छोटे उद्योग धंधे स्थापित किया जा रहा हैं. अपना क्षेत्र भी अब विकास कर रहा है.
न्याय के साथ सरकार सभी को एक साथ लेकर चल रही है.आने वाले दिनों में बिहार को और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा. इस मौके पर दीनदयाल कुशवाहा, शंभूनाथ मिश्रा, तेज नारायण रावत, विजय कुशवाहा, केशनाथ राम, जयप्रकाश पटेल ,भीमराम, महेंद्र चौधरी, संतोष राम, उमेश कुशवाहा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.