Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
others

पंचायत समिति की बैठक में योजनाओं में गड़बड़ी पर उठे सवाल

अधिकारियों के अनुपस्थिति पर कार्रवाई की हुई मांग

नेशनल आवाज़

राजपुर :- प्रखंड मुख्यालय सभाकक्ष में प्रखंड प्रमुख राधिका देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक की गयी. जिसका संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ममता कुमारी ने की. इन्होंने प्रमुख को गुलदस्ता देकर स्वागत करते हुए जनप्रतिनिधियों को संबोधित कर कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था में सभी योजनाओं को गति देने के लिए जनप्रतिनिधि एवं पंचायत कर्मियों के सहयोग से काम किया जा रहा है. लंबित पड़े कार्यो को पूरा करने एवं अन्य योजनाओं को गति देने में सहयोग की जरूरत है. सरकार की जो भी योजनाएं चल रही है. उन योजनाओं का लाभ आम जन को जरूर मिलना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखने में आप सहयोग करें.

 

 

जो भी इसमें किसी भी महिला जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि हैं.वह सदन से बाहर रहेंगे. इनके घोषणा के बाद अधिकतर महिला प्रतिनिधियों के पति एवं उनके सहयोगी सदन से बाहर हो गए.मुखिया अनिल सिंह ने कहा कि सरकार ने जिस उम्मीद के साथ पंचायतों को अधिकार दिया है. आज बैठक में सिर्फ कुछ ही पदाधिकारी मौजूद हैं.अन्य सभी विभागों के अधिकारी गायब है. यह खेद जनक है.पिछली बैठक में भी कई अधिकारी गायब थे. इनसे स्पष्टीकरण भी नहीं पूछा जाता है. इन पर आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए. किसी भी समस्या का चर्चा नहीं हो पाता है. निदान भी नहीं होता है जो काफी निंदनीय है.विकास योजना में मुखिया पंचायत समिति के कार्य का बंटवारा होना चाहिए.

 

काम के दौरान दोनों योजनाएं एक साथ संचालित होने पर बाधा उत्पन्न होता है. पशु अस्पताल मुख्यालय में संचालित नहीं होने पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए भवन भी बना हुआ है जो जर्जर है.यहां साफ सफाई कर पशु चिकित्सक को यहाँ नियमित बैठना चाहिए. दूरदराज से आने वाले ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है. राजपुर पंचायत में पेयजल की काफी गंभीर समस्या है. इन दिनों प्रचंड गर्मी में सभी चापाकल फेल हैं. जिनके घरों में समरसेबल है वही चल रहा है.यहां 300 फुट नीचे पानी चला गया है जो पीने के योग्य है. इसलिए आदेश पारित कर मुख्य जगहों पर चापाकल कराया जाए. प्रखंड मुख्यालय के पास या कहीं भी काम कराया जा रहा है. इसका मुखिया से एनओसी नहीं लिया जा रहा है. ऐसे में कई विकास का काम बाधित हो जाता है. फिलहाल मुख्यालय परिसर में तलाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.जिसके बारे में किसी को पता नहीं है. यहां किसी प्रकार का कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. मुखिया आनंद प्रकाश सिंह ने नल जल योजना में कई गड़बड़ी का खुलासा करते हुए कहा कि यह योजना धरातल पर सही तरीके से संचालित नहीं है. इसमें आने वाली मामूली खराबी का भी समय पर मरम्मत नहीं होता है. इससे लोगों के घरों तक शुद्ध पानी नहीं मिलता है. पीएम आवास योजना में काफी धांधली है.ग्रामीण आवास सहायक कुछ लोगों से वसूली कर लेते हैं जो सही नहीं है. बैठक में इन कर्मियों को भी रहना जरूरी है. दुल्फा पंचायत के बीडीसी प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने कहा कि पंचायत समिति के तरफ से संचालित योजना मद में से कुछ पंचायतों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.

 

कई पंचायतों में इस योजना से कोई काम नहीं हुआ है. इस पर पंचायतीराज पदाधिकारी ममता कुमारी ने भरोसा दिलाया कि सभी पंचायतों को क्षेत्र के अनुसार राशि का आवंटन किया जाएगा. अकबरपुर बीडीसी फुल कुमारी देवी ने कहा कि कई जगहों के डीलर खाद्यान्न वितरण करते समय लगभग दो किलोग्राम अनाज की कटौती कर रहे हैं. जीविका विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी पंचायतों में महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए बकरी शेड का निर्माण कराया जा रहा है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिन पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन टूट गया है. उसके जीर्णोद्धार के लिए सूची बनाई जा रही है. इसकी सूचना दें साथ ही पंचायतों में ऐसे बच्चे जो जिसके माता-पिता नहीं है अथवा लावारिस घूम रहे हैं. इसके लिए सरकार के तरफ से कई योजनाएं हैं.इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता सुरेंद्र कुमार  ने कहा की जिन पंचायतों में चापाकल खराब है उसकी शिकायत मिलने पर वहां मरम्मत किया जाएगा.रसेन मुखिया अजय कुमार राम ने लिखित आवेदन देकर यह मांग किया कि पंचायत स्तर के कर्मी कभी भी पंचायत में नहीं रहते हैं. आवास सहायकों की मनमानी को लेकर कई बार बीडीओ को लिखित आवेदन दिया गया. फिर भी इसका संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है. पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक एवं लेखा लिपिक को सप्ताह में तीन बार बैठक के लिए बुलाया जाता है..फिर भी इनके द्वारा पंचायत में जानकारी नहीं दी जाती है. पंचायत सचिव कभी-कभार ही दिखते हैं. मनरेगा के पीआरएस किसी योजना के लिए काम करने के लिए मना करते हैं. इस बैठक में पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर, विद्युत कनीय अभियंता संतोष पटेल, स्वच्छता समन्वयक रूपेश कुमार सिंह के अलावा मुखिया शैलेंद्र कुमार सिंह ,अनिल कुमार चौधरी बीडीसी मंजू देवी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button