नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के रसूलपुर बधार से हुई समरसेबल की चोरी के मामले में पांच चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नागपुर गांव के रहने वाले किसान दयानंद राय पिता स्वर्गीय हरिनारायण राय अपने रसूलपुर मौजा के खेत में सिंचाई के लिए समरसेबल लगा रखा था. जिससे खेतों की सिंचाई हो रही थी.
धान रोपनी होने के बाद यह किसी काम से बाहर चले गए थे. तभी चोरों ने घात लगाकर बिजली सप्लाई बंद कर आसानी से समरसेबल की चोरी कर लिया. मंगलवार के दिन इसकी जानकारी मिलते ही किसान दयानंद राय ने समरसेबल चोरी को लेकर अज्ञात के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
जिसके लिए थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार के नेतृत्व में अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासवान इस घटना की जांच पड़ताल में जुट गए. खेत पर बोरिंग के पास पहुंचने पर एक काले रंग का गमछा बरामद हुआ. गमछे का सत्यापन होने पर पता चला कि यह गमछा सोनू नट का है. गमछा के आधार पर सोनू नट को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया गया. जिसने समरसेबल चोरी करने में चार अन्य लोगों का नाम बताया.
जिसके निशानदेही पर रसूलपुर गांव निवासी अंकित कुमार, रोहित, परदेसी मुसहर ,मोहित कुमार सहित सभी पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों ने अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल होने की बात स्वीकार किया है.जिसके लिए छापेमारी जारी है. गिरफ्तार किए गए चोरों को गुरुवार के दिन जेल भेंज दिया गया. चोरी की गई समरसेबल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
घटना के बाद ग्रामीणों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि चोरी की अन्य घटनाओं के बारे में भी गहन जांच-पड़ताल की जा रही है.