पिपराढ़ गांव के बधार में रास्ते के विवाद में हुई फायरिंग
मारपीट में चार लोग हुए घायल मामले की जांच में जुटी पुलिस
नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के पीपराढ़ खानपुर बाधार में रास्ते के विवाद में जमकर हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए. घायलों में पिपराढ़ गांव निवासी रासबिहारी राय, सूरज राय, बृज बिहारी राय एवं दूसरे पक्ष के खानपुर गांव निवासी वकील यादव घायल हो गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिपराढ़ गांव के रहने वाले बृज बिहारी राय डीजल पंप सेट से अपने खेत की पटवन कर रहे थे.
जिसके लिए कुछ दूरी तक प्लास्टिक की पाइप बिछा रखे थे. इसी रास्ते से खानपुर गांव निवासी वकील यादव ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई के लिए गुजर रहे थे. तभी बृज बिहारी राय ने कहा की पाइप पर ट्रैक्टर चढ़ने से फट सकता है.दूसरे रास्ते से चले जाइए. खेत के अगल-बगल रास्ता खाली था. वकील यादव बात को अनसुना कर पाइप पर ट्रैक्टर को चढ़ा दिया.
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई. देखते-देखते जमकर मारपीट भी हो गई. बात इतना काफी बढ़ गया कि अपने वर्चस्व को दिखाने के लिए दोनों तरफ से दनादन हवा में फायरिंग होने लगी. गोलियों की आवाज सुनकर बधार में काम करने वाले किसान एवं मजदूर में अफरा तफरी मच गया. लोग अपना काम छोड़कर इधर-उधर भागने लगे.फायरिंग से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. मारपीट में चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. इन सभी को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र राजपुर में भर्ती कराया गया.
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पिपराढ़ गांव निवासी सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गहन जांच-पड़ताल में जुट गई है. थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि इस मामले को लेकर दोनों पक्ष के तरफ से आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.