पिपराढ़ यज्ञ के लिए निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा यज्ञ में संतों का होगा सम्मेलन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के पिपराढ़ गांव में चल रहे चतुर्मास यज्ञ के अंतिम चरण में सोमवार के दिन जलभरी कर शोभायात्रा निकाली गयी. यह यात्रा यज्ञ मंडप से होकर गाजे -बाजे एवं सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ चौसा के कम्हरिया गांव के लाढोपुर घाट पर पहुंचा. जहां गंगा पुत्र लक्ष्मी नारायण स्वामी जी महाराज के सानिध्य में हजारो की संख्या में महिला पुरुषों ने गंगा नदी से कलश में जल भरकर जय घोष किया.
वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर श्रद्धालु भक्त जल भर कर सिर पर कलश लेकर यज्ञ स्थल के लिए रवाना हो गए. माथे पर कलश लेकर महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने जय श्री राम का जय घोष करते हुए श्रद्धा एवं आस्था के साथ आगे बढ़ रहे थे. गंगा पुत्र श्री लक्ष्मी नारायण त्रिदंडी स्वामी जी महाराज ने बताया कि यज्ञशाला में मंगलवार के दिन अग्नि मंथन कर हवन पूजन शुरू किया जाएगा. जिसमें यज्ञाचार्य एवं विद्वान पंडित मौजूद रहेंगे.अग्नि का प्रज्ववलन होते ही यज्ञशाला की परिक्रमा श्रद्धालु भक्त प्रारंभ कर देंगे.
आगामी छह नवंबर तक चलने वाले इस यज्ञ में मध्य प्रदेश से आए पंडोखर सरकार का दिव्य दरबार प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से 7:00 तक लगाया जाएगा. इसके अलावा इसमें यज्ञाचार्य कौशलेश ओझा, अक्षय गोपाल, हनुमान गढ़ी के महंत धर्मदास महाराज, कंबल वाले बाबा, राजाराम बाबा,कम्बल बाबा की पुत्री माही के अलावा यज्ञ समिति के अध्यक्ष सह हरपुर मुखिया प्रतिनिधि पिंटू राय,योगेश राय,पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह, मुखिया अनिल सिंह,राजपुर विधायक विश्वनाथ राम के अलावा अन्य लोग इस शोभा यात्रा में शामिल थे.