Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
crime

पुलिस ने छापेमारी कर आधा दर्जन हथियार किया बरामद तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो गांव में दारा पाठक के घर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर लगभग आधा दर्जन अवैध हथियार के साथ सैकड़ों गोलियां बरामद की है.इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि हथियार एवं कारतूस प्रमोद राय उर्फ मंटू राय पिता अवधेश राय साकिन बड़का नुआंव थाना मुफस्सिल के द्वारा लाकर दिया गया है. यह सभी हथियार राकेश राय उर्फ कल्लू राय के लिए इस्तेमाल किया जाता है.विदित हो की मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो निवासी दारा पाठक के घर अवैध हथियार रखे जाने को पुलिस को सूचना मिली.

एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान घर से तीन रायफल,एक एकनाली बंदूक देसी,एक रेगुलर गन बंदूक, दो पिस्टल मैगजीन के साथ, 111 जिंदा कारतूस, 75 खोखा और तीनों के पास से तीन मोबाईल बरामद हुआ है.इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गयी है.गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है. इनके अन्य ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार दारा पाठक पिता ज्युत पाठक जासो थाना-बक्सर (मु०), मृत्युजय पाठक उर्फ पिंटू पाठक पिता कृष्णानंद पाठक जासो थाना-बक्सर (मु०) और अभिमन्यु पाठक उर्फ छोटू पाठक पिता ज्युत पाठक जासो, थाना-बक्सर (मु0) है.

इस सम्बंध में डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि गुप्ता सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध हथियार बरामद किया गया है. जिसकी संख्या सात हथियार और लगभग सैकड़ों कारतूस है. मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पूछताछ कर ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस मामले में शामिल और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. इस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार ,नगर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार, औद्योगिक थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार, डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी, मनोरंजन प्रसाद राय, हरीश कुमार ,अमित कुमार, निशा रानी के अलावा अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button