





नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के धनसोई बाजार में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के तरफ से भव्य जुलूस निकाला गया. जुलूस बाजार के विभिन्न चौक चौराहा से होते हुए इमामबाड़े तक गया. समुदाय के युवाओं में काफी जोश देखा गया. युवाओं ने उनके शांति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प किया.
इसका नेतृत्व समहुता मुखिया प्रतिनिधि फैज अली उर्फ राहुल ने किया. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीओ सोहन राम थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद रहे.सीओ सोहन राम ने कहा की पैगंबर हजरत मोहम्मद ने लोगों के बीच इंसानियत पैदा किया था. हमें आज भी उनके रास्ते पर चलने की जरूरत है. हर समुदाय के लोगों से अपील किया कि लोगों को मिलकर रहने की जरूरत है.
मंगरॉव गांव स्थित मुस्लिम अंजुमन कमिटी के द्वारा पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिन पर मस्जिद में समय पर नमाज अदा कर मिलाद किया गया.इसके बाद पैगम्बर साहब की याद में नारे लगाए गये.इस अवसर पर कमिटी के सदस्य शाहीद आलम ने कहा कि मोहम्मद साहब अपने जीवन काल में इंसान को इंसान की तरह समझा लोगों को आपस में मिलकर रहने का तरीका भी सिखाया.जिसे आज भी हम सभी को पालन करने की जरूरत हैं.वरिष्ठ सदस्य पूर्व शिक्षक निसार अहमद ने कहा कि मोहम्मद साहब के युग में अरब के लोग अपनी लड़कियों को जिन्दा दफन कर देते थे.समाज में काफी अंधविश्वास था.
इन्होंने इस प्रथा को देखकर इस प्रथा पर सख्ती से रोक लगाते हुए मानवता का संदेश देते हुए सही रास्ता दिखाने का काम किया.तब से हम सभी उनके जन्म दिन को आपसी प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाते हैं.इस मौके पर तुफैल अंसारी, जमादार अंसारी, हासिम अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.