others
प्रखंड समन्वयक संघ ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ जताया विरोध
15 सूत्री मांगों के समर्थन में उठाई आवाज
नेशनल आवाज /राजपुर :- बिहार समन्वयक संघ के आह्वान पर प्रखंड के सभी समन्वयक संघ के कर्मियों काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया. कर्मियों ने बताया कि वर्ष 2017 के बाद वेतन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई. साथ ही कई अन्य ऐसी मांगे हैं जिसको पूरा नहीं किया गया है.
इसको लेकर पहले भी अपना मांग पत्र राज्य सरकार को सौंपा गया था.इस मांग पत्र में बिहार राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के अपेक्स समिति के तहत संविदा कर्मियों का पद प्रत्यापित करने, जीविका कर्मियों के अनुरूप वेतन भत्ता एवं अन्य सुविधाएं देने, नियमानुसार स्थाई सेवा करने, उच्च स्तरीय समिति के अनुशंसा के आलोक में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा राज्य सरकार का स्वीकृत निर्णय, एलएसबीए कर्मियों, जिला संसाधन सेवी, राज्य संसाधन सेवी, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं कार्यपालक सहायकों पर पूर्णतः लागू करने, सेवा काल में दुर्घटना या सामान्य मृत्यु होने पर 25 लाख अनुग्रह राशि देने सहित 15 सूत्री मांगू को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया.
प्रखंड कार्यालय पर स्वच्छता समन्वयक रूपेश कुमार सिंह,डाटा एंट्री ऑपरेटर वेद प्रकाश सिंह के अलावा अन्य कर्मी काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. इन लोगों ने बताया कि अगर सरकार मांगों को पूरा नहीं करती है तो आगे और भी विरोध प्रदर्शन होगा.