प्रेमी संग फरार युवती को पुलिस ने किया बरामद
कोर्ट में बयान के बाद परिजनों के हवाले की गई युवती
नेशनल आवाज़
बक्सर : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने थानाक्षेत्र के एक गांव से अपने प्रेमी के साथ फरार एक युवती को लुधियाना से बरामद कर लिया है. युवती का कथित प्रेमी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ सका. बरामद युवती को मेडिकल जांच कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि विभिन्न सुरागों के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है.
थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि मामला 17 जनवरी का है, जब युवती अपने घर से किसी बहाने से बाहर निकली और फिर युवक के साथ फरार हो गयी. बाद में मोबाइल सीडीआर खंगालने पर पुलिस को यह ज्ञात हुआ कि दोनों लुधियाना में छिपे हुए है.जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और वहां एक मकान से युवती को पकड़ लिया. पंजाब पुलिस के द्वारा युवक की तलाश के क्रम में जब उसके मोबाइल नंबर पर फोन किया गया तो संभवत: वह मामला समझ गया और फरार हो गया.“