crime
बंटवारे के लिए बेटे ने मां को लोहे के रॉड से पीटकर की हत्या
मासूम भतीजे को छत से फेंककर की हत्या
नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के मठिया मुहल्ले में जमीन के हिस्सा की मांग कर रहे एक इंजीनियर बेटे ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर अपनी मां जानकी देवी को मौत के घाट उतार डाला. वही अपने तीन वर्षीय भतीजे ऋषभ कुमार को भी छत से फेंक कर मार डाला. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह जानकी देवी पूजा कर रही थी.
इनके साथ इनका तीन वर्षीय पोता भी मौजूद था. तभी अचानक वहां पहुंचकर इसने लोहे की रॉड से पीटकर उसकी हत्या कर दिया. घटना के अंजाम देने के बाद घर से भागने का कोशिश किया. लेकिन आसपास के लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी 32 वर्षीय मनोज साह को गिरफ्तार कर लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेंजा गया. लोगों ने बताया कि आरोपी चार भाई में सबसे बड़ा है. सभी परिवार के सदस्य साथ रहते है.जिस वक्त यह घटना हुई परिवार के अन्य सभी सदस्य निचले घर में थे.
अलग रहना चाहता था आरोपी
संपत्ति के बंटवारे को लेकर पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था. बड़ा बेटा अलग होना चाहता था. यह हमेशा सम्पत्ति बांटने की बात कर रहा था. रविवार की रात में तिजोरी से पैसा निकाला था. उस समय भी घर में विवाद हुआ था. यह इंजीनियरिंग की पढ़ाई किया था. पढ़ाई के कुछ ही समय बाद इसे कंपनी में अच्छी नौकरी मिल गई. शादी के कुछ साल बाद नौकरी छूटने पर यह घर पर ही रहता था. पैसे को लेकर यह अक्सर अपने भाइयों से झगड़ा करता था.
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि यह एक अमानवीय घटना है. आरोपी पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस तरह की घटना नहीं होना चाहिए. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.