बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को पटना में गोली मारकर की गई हत्या



नेशनल आवाज़ :– बक्सर जिले के चर्चित कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. यह बक्सर के चर्चित चुनाव व्यवसायी राजेंद्र केशरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. जो शेरू सिंह के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. जिस मामले में यह पटना के बेउर जेल में सजा काट रहा था.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले चंदन मिश्रा की तबीयत खराब होने पर इसे अदालत के आदेश पर पैरोल पर छोड़ा गया था.

वह पटना के पारस अस्पताल में भर्ती था. गुरुवार की सुबह पहुंचे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद अस्पताल में अफरा तफरी मच गया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. खबर लिखे जाने तक हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज से जांच कर रही है.
प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है.विदित हो की जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़का गांव के रहने वाले चंदन मिश्रा पर कई हत्या और अन्य आपराधिक मामले दर्ज था. विगत कुछ दिनों पूर्व आरा के तनिष्क शोरूम में हुई लूट मामले में भी इनका नाम आया था.हत्याकांड में जेल में सजा काट रहा था. जिसे पैरोल पर बाहर भेजा गया था. जिसे प्रत्येक दिन नजदीकी थाना में हाजिरी भी बनाना था. घटना के बाद बक्सर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. पटना पुलिस से संपर्क कर उसकी जानकारी हासिल की जा रही है.