बक्सर के विपिन कुमार को मिला डॉक्टर अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय सामाजिक सम्मान पुरस्कार
बुद्धिजीवियों ने दी बधाई
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230716-WA0047-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/mukhiya-jaglal-chaudhari.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/ram-aavatar-ram.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/virendr-sahu-26.jpg)
नेशनल आवाज़
बक्सर :- आशा पर्यावरण सुरक्षा के राज्य संयोजक सह स्वच्छ सर्वेक्षण बक्सर नगर परिषद के ब्रांड एम्बेसडर विपिन कुमार को डॉक्टर अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय सामाजिक सम्मान पुरस्कार से नवाजा गया. पटना के बिहार विधान परिषद सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने किया.
अतिथि के तौर पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह, डॉ श्रीमती नम्रता आनंद, विजेंद्र तिवारी के अलावा अन्य लोगों ने सम्मान पाने वाले लोगों का स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना किया. कार्यक्रम के दौरान इन्हें पद्मश्री सुधा वर्गीज, पद्मश्री विमल जैन ,डॉक्टर सहजानंद प्रसाद, जन स्वास्थ्य कल्याण समिति पटना के सचिव डॉ एलबी सिंह ने संयुक्त रूप से इन्हें अवार्ड प्रदान किया.विदित को कि विपिन कुमार पिछले कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण अभियान चला रहे हैं. जिस अभियान में अब तक हजारों लोगों को विभिन्न शुभ अवसरों पर पौधा देकर पर्यावरण के प्रति प्रेरित किया.
कई हजार पौधे इन्होंने लगाए भी हैं. जिनका चलाया गया मुहिम सरकार के तरफ से संचालित जल जीवन हरियाली योजना में भी सार्थक साबित हुआ है. बदलते मौसम एवं जलवायु में हो रहे परिवर्तन को लेकर विपिन कुमार समय-समय पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों को पर्यावरण के प्रति सचेत करने का काम करते हैं. इन सभी कार्यों से प्रेरित होकर ह्यूमन हेल्थ डेवलपमेंट सोसाइटी ने इनका नाम चयन किया था.
इनके चलाए गए इस अभियान में आज हजारों लोग जुड़ चुके हैं. जो इनके रास्ते पर चलकर हर जगह विभिन्न अवसरों पर पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का काम कर रहे हैं. इन्हें सम्मानित होने पर शिक्षक नेता डॉ सुरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही, शिक्षक सिकंदर सिंह, शिक्षक नेता धनंजय मिश्र ने सम्मानित होने पर बधाई दी है.