नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की देर रात हुई रेल हादसे के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश रेलवे विभाग के तरफ से जारी कर दिए गए हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रेल की पटरी कई जगह टूटी हुई मिली है.पूर्व मध्य रेलवे के जीएम तरुण प्रकाश ने इसके लिए उच्च स्तरीय टीम की जांच का आदेश दिया है. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के होने वाले हादसे की जांच का रेलवे अपना तरीका अपनाती है.हम पहले इसकी जांच करेंगे. घटनास्थल पर रेल रेस्टोरेशन के लिए दोनों ओर से क्रेन आ चुकी है. जल्द ही ट्रैक पर ट्रैफिक बहाल हो जाएगा. घटना के बाद कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.कुछ ट्रेनों के रास्ते बदल दिया गया है.
रेल दुर्घटना में अब तक चार यात्रियों की मौत की पुष्टि हो गयी है. चार यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दानापुर मंडल के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक रात्रि लगभग 9:53 बजे आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटनास्थल पर महाप्रबंधक तरुण प्रकाश दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी एवं अन्य अधिकारी पहुंचे हुए हैं. रेल प्रशासन के तरफ से मृत यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख के अनुग्रह राशि दे दी गई है. साथ ही दुर्घटना में घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपए अनुग्रह राशि के रूप में दी गई है.