crime
बड़ी खबर : अपराध की योजना बना रहे चार युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देशी कट्टा,पांच कारतूस,छह मोबाइल एक बाइक जब्त
नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के तियरा बघेलवा मोड़ के पास से शनिवार की सुबह अपराध की योजना बना रहे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह पकड़े गए सभी युवक रोहतास जिला के बताए जाते हैं. जिनमें योगेश कुमार पिता कौशल सिंह ग्राम धनकड़, थाना मुफस्सिल सासाराम, बिट्टू कुमार पिता सिद्धेश्वर सिंह, ग्राम सीवन थाना करगहर जिला रोहतास, हेमंत कुमार पिता विनय कुमार ग्राम कंचनपुर थाना मुफस्सिल सासाराम, प्रियांशु कुमार पिता राधेश्याम साह अंबेडकर पथ सासाराम के बताए जाते है. इनके पास से एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस एवं छह मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस द्वारा पूछे जाने पर इन युवकों ने बताया कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एसआई संजय पासवान के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस जवानों के साथ अपराध नियंत्रण को लेकर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. जैसे ही पुलिस बघेलवा मोड़ के समीप पहुंची. उसी समय यह नेवी ब्लू रंग की न्यू मॉडल पल्सर बाइक पर यह सभी चारों युवक सवार थे. जिनकी उम्र 19 से 22 वर्ष तक है. पुलिस को देखते ही यह भागने की फिराक में थे. तभी पुलिस के जवानों ने इन्हें पकड़ लिया. जांच के दौरान इन सभी के पास से तमंचा एवं कारतूस को बरामद किया गया. थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों की तत्परता से बड़ी घटना के अंजाम को टाल दिया गया है. एसपी के निर्देश पर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है.