नेशनल आवाज़
बक्सर :- चौसा थर्मल पावर प्लांट में उपद्रव के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बनारपुर गांव के 42 किसानों पर होली से पहले ही 107 के तहत नोटिस किया गया है. साथ ही किसानों को एक लाख रुपये का बांड भरने का पत्र भी दिया गया है. जिसको लेकर किसानों में काफी आक्रोश है.
यह नोटिस किसानों को दूसरी बार मिला है. पहली बार बसंत पंचमी से पहले मिला था. फिर भी किसानों का धरना लगातार जारी है. धरना के दौरान दो बार किसानों पर लाठियां भी बरसाई गयी. 11 जनवरी को देश की सबसे बड़ी परियोजना 1320 मेगा वाट थर्मल पावर प्लांट में उपद्रव और आगजनी के बाद केंद्र सरकार की योजना की रफ्तार धीमी पड़ गयी है. थर्मल पावर प्लांट में किसी प्रकार का कोई उपद्रव ना हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. किसान मुन्ना तिवारी ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर हम लगातार धरना पर बैठे हुए हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. साथ ही होली से एक दिन पूर्व होली मिलन समारोह की चर्चा हो रही थी .तभी शाम 5:00 बजे तक स्थानीय चौकीदार द्वारा एसडीओ कार्यालय द्वारा बनारपुर गांव के अलावा आसपास के अन्य किसानों सहित 42 लोगों पर 107 का नोटिस दिया गया.किसानों ने एक स्वर में कहा कि एसडीओ द्वारा बदले की भावना से प्रेरित होकर अपने प्रशासनिक अधिकार का दुरुपयोग किया जा रहा है.