नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के अंबेडकर भवन परिसर में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार साधु ने की. बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि आगामी 25 अगस्त को पटना के बापू सभागार में पिछड़ा, अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन किया गया है.
जिसमें पार्टी के सभी नेता शिरकत करेंगे. जिसको लेकर कार्यकर्ता गांव-गांव भ्रमण कर रहे हैं. साथ ही अपील किया कि सभी लोग गांव में पहुंचकर अधिक से अधिक लोगों को वहां पहुंचकर अपनी ताकत को बुलंद करेंगे.संतोष चौहान ने कहा कि पिछड़ा,अति पिछड़ा के अधिकार को लेकर पार्टी पूरी तरह से कटिबध है. इस मौके पर जिला प्रभारी संतोष चौहान, जिला अध्यक्ष सुभाष गौतम, कमलेश राव ,लालजी राम, नीलकमल, संतोष शर्मा ,बंशनारायण राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.