नेशनल आवाज़ /राजपुर :- थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में रविवार की सुबह बाइक पर सवार अपराधियों ने किसान को गोली मार दिया. जिसका ईलाज बक्सर सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के किसान चंदन राय अपने खेत पर काम करने के लिए जा रहे थे. जैसे ही वह डीहरी प्लस टू स्कूल के समीप से गुजर रहे थे.
तभी एक अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ताबड़तोड़ इन पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. गोली इनके हाथ को पूरी तरह से जख्मी कर दिया. खून से लथपथ होकर वह वहीं गिर पड़े. चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर अफरा- तफरी मच गया. आसपास लोग आवाज सुनकर दौड़ने लगे. ग्रामीणों को आते देख तीनों अपराधी बाइक से भाग निकले.
ग्रामीणों ने इनको ईलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया.जहां ईलाज चल रहा है. वहीं जख्मी चंदन राय ने बताया कि दो लोगों ने चेहरे पर नकाब ढक रखा था.जबकि एक अपराधी का मुंह खुला था. जिसे देखने पर पहचान की जा सकती है. थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. अभी तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद गांव सहित आसपास के गांव में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.ग्रामीणों का कहना है कि अपराध जगत के लिए पहले से ही डिहरी गांव सुर्खियों में रहा है. एक बार फिर दिनदहाड़े हुई इस घटना ने लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है.