Government
बालिका दिवस पर छात्राओं ने निकाली रैली आत्मरक्षा की दी गई जानकारी
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिला समाहरणालय परिसर में बुधवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. जिसका उद्घाटन डीडीसी डॉक्टर महेंद्र पाल ने की. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को इन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के बल पर आज छात्राएं आगे बढ़ रही हैं. यह एक अच्छी पहल है. आज बेटियां हर मुकाम को हासिल कर रही है. आम जनों के बीच जागरूकता के लिए यहां से जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरुक भी किया गया.
कार्यक्रम में बालिकाओं को पास्को एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी.कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला मिशन समन्वयक, जिला समन्वयक आईसीडीएस एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.