Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
others

बिरहा जगत के भीष्म पितामह परशुराम यादव ने दुनिया को कहा अलविदा

कलाजगत के कलाकारों एवं समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि

नेशनल आवाज़ :-  बिरहा जगत के भीष्म पितामह, कवि पं. परशुराम यादव की हृदय गति रुकने से 67वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. यूपी के बलियां जनपद स्थित नरहीं थाना क्षेत्र के नसीरपुर मठ गांव के रहने वाले बिरहा गायक पंडित परशुराम यादव के निधन पर नगर पंचायत चौसा के अखौरीपुर गोला पर राजद मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अर्जून यादव के नेतृत्व में रविवार को एक शोक सभा का आयोजन किया गया.

जिसमें मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. शोक सभा में मौजूद पूर्व मुखिया कैप्टन विष्णु सिंह यादव ने पंडित परशुराम यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बिरहा जगत के भीष्म पितामह की गायकी की दुनिया दीवानी थी .स्व पंडित परशुराम यादव जी अब इस दुनिया में नहीं रहे. यह बिरहा जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है, अपनी एक अलग पहचान रखने वाले बिरहा जगत के विद्वान कलाकार माने जाते थे.

समाजसेवी चौधरी रामनगीना सिंह ने कहा कि पंडित परशुराम यादव विरह गायकी के बेजोड़ गायक थे .अपनी लोक गायकी से लोक जगत को झंकृत करने वाले बिरहा जगत के महान गायक , सुर , लय , ताल का अनमोल मिश्रण ,स्व कवि ,सरल ,सहज , मृदुल ,सौम्य मिलनसार व अदभुत शब्दों के ज्ञाता ,हिंदी व्याकरण के जानकार थे. शोक प्रकट करने वालों में हरेराम सिंह यादव, डा. बिजय नरायण सिंह, कैप्टन अशोक सिंह, निर्मल कुशवाहा, श्याबिहारी सिंह, कुंज कुमार, शिव शंकर प्रसाद, अली हसन आदि शामिल रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button