नेशनल आवाज :- बिहार पुलिस को सशक्त एवं मजबूत बनाकर अपराध नियंत्रण के लिए सरकार ने बिहार पुलिस को मजबूत बनाया है. एक बार फिर बिहार पुलिस के सभी पुलिसकर्मियों एवं उनके आश्रितों की समुचित चिकित्सा सहायता के लिए सरकार के तरफ से तीन लाख तक का ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया है.
इसको लेकर बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि कई बार विषम परिस्थितियों में बिहार पुलिस के जवान एवं अधिकारी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं.इसके लिए उन्हें कोई चिकित्सीय सहायता नहीं मिलता था. इन समस्याओं को देखते हुए यह विशेष सुविधा दी जा रही है. इससे आने वाले दिनों में बिहार पुलिस और मजबूत होगी. इस घोषणा के बाद पुलिस पदाधिकारियों के बीच में खुशी देखी जा रही है.