नेशनल आवाज :- उत्तर प्रदेश के बाद बिहार में अपना दमखम दिखाने के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी इन दिनों बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार गुलामी छोड़ो समाज जोड़ो अधिकार यात्रा कर रही है.
इस अभियान के तहत विभिन्न प्रखंडों में जनसभा आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी इन सभाओं में पहुंचकर पिछड़ी एवं अति पिछड़े लोगों को जागरूक कर अपने अधिकार की मांग को लेकर आवाज उठाने की बात कह रहे हैं.
इस कड़ी में पश्चिम चंपारण के विधानसभा के रामनगर में खेरवा टोला में आयोजित सभा में प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर ने लोगों से अपील किया कि सुभासपा को एक-एक वोट से मजबूत करना है. आने वाले चुनाव में अपनी मजबूती को पेश कर अपने हक एवं अधिकार के लिए लड़ेंगे. अगर हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो गरीबों को मिलने वाले पेंशन राशि में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी केंद्र सरकार के समक्ष मजबूती से पेश करेंगे.