बीडीओ ने बीएलओ के साथ कि बैठक ,मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड मुख्यालय सभा कक्ष में गुरुवार को बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में सभी बीएलओ एवं विकास मित्र के साथ बैठक किया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के तरफ से जारी निर्देश के बाद मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है.इन्होंने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिए सभी बीएलओ की जिम्मेवारी बनती है की घर-घर पहुंचकर इस कार्य को सही तरीके से करेंगे.
जिनकी उम्र 18 साल हो गई है उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए शीघ्र ही आवेदन प्राप्त करें. साथ ही वैसे लोग जिनकी उम्र आगामी एक जनवरी एवं अप्रैल में 18 वर्ष पूरा होने वाला है. वैसे लोगों से भी आवेदन प्राप्त कर अपने पास सुरक्षित रखना है. जिसे उम्र होते ही मतदाता सूची में आयोग के निर्देश पर जोड़ दिया जाएगा. इस पुनरीक्षण कार्य के दौरान डुप्लीकेट वोटरों के नाम भी हटाए जाएंगे.
जिससे बोगस वोट की संभावना नहीं रहेगी. एक मतदाता के दो फोटो के मिलान होने पर भी उसे मतदाता का नाम सूची से हटाया जाएगा. ऐसे में अगर किसी वोटर का नाम मतदाता सूची में है या नहीं तो इस पुनरीक्षण कार्य में अपना सुधार कर सकते हैं. पुनरीक्षण अभियान के तहत मृत मतदाताओं का नाम भी मतदाता सूची से काटा जाएगा. इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. इस बैठक में सभी कर्मी मौजूद रहे.

