नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ममता कुमारी के पद स्थापना के बाद प्रखंड कर्मियों के तरफ से इन्हें बुके देकर स्वागत किया गया.पहले दिन सभी कर्मियों के साथ परिचय प्राप्त कर विकास कार्यों में सहयोग करने की अपेक्षा की.इन्होंने अपील करते हुए कहा कि समाज हित में कार्य करते रहेंगे. आम जनों के लिए सरकार के तरफ से संचालित सभी योजनाओं को सही तरीके से संचालित किया जाएगा. जनप्रतिनिधियों का भी सम्मान किया जाएगा. इस मौके पर अखिलेश राय, विद्यासागर सिंह,ओमप्रकाश सिंह, पंचायत सचिव प्रियंका कुमारी, रंजीता कुमारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.