बेरोजगार युवकों को निःशुल्क मिलेगा स्टडी एवं रोजगार टूल किट
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले भर के बेरोजगार युवकों को टूल एवं स्टडी किट दिया जाएगा.इस सम्बंध में पत्र जारी कर कर जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा नियोजन सेवा का विस्तार योजनान्तर्गत योग्य अभ्यर्थियों को टूल एवं स्टडी किट प्रदान किया जायेगा.
विभाग के तरफ से बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार हेतु निःशुल्क टूल किट उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है. इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाईल रिपेयर, फिटर, ब्यूटिशियन, पलम्बर आदि ट्रेड में ट्रांसजेन्डर, दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछडे़ वर्ग, पिछड़ा वर्ग के लाभुकों को इसका लाभ मिलेगा. इसमें उम्र 18-35 वर्ष और वार्षिक आय 1,80,000.00 (एक लाख अस्सी हजार) से कम होनी चाहिए.इसके लिए शैक्षणिक योग्यता संबंधित ट्रेड में बीएसडीएम और आई0टी0आई0 समकक्ष परीक्षा में पास या एनएसक्यूएफ से मान्यता प्राप्त होना चाहिए.
इसी प्रकार से नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम अंतर्गत दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछडे़ वर्ग, पिछड़ा वर्ग के 18-40 आयु वर्ग के वैसे अभ्यर्थी जो यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैकिंग इत्यादि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, उन्हें भी निःशुल्क स्टडी किट मुहैया कराया जाएगा. वैसे सभी आवेदक जो उक्त योजना का लाभ लेना चाहते हों एवं जिसका निबंधन एन0सी0एस0 पोर्टल पर एक वर्ष पुराना हो तथा उक्त वर्णित योग्यताएँ रखते हो, किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय अवधि में आकर अपना आवेदन दे सकते हैं.