भारत के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने अपने स्टूडियो में फांसी लगाकर की आत्म हत्या
कई फिल्मों की वजह से हुए थे पॉपुलर
नेशनल आवाज़ :- भारत के मशहूर कला निर्देशक नितिन चंद्रकांत देसाई ने अप अपने स्टूडियो में फांसी लगाकर अपने जीवन का अंत कर लिया है.यह महज 58 वर्ष के थे. प्रोडक्शन डिजाइनर कर्जत के अपने स्टूडियो में मृत पाए गए हैं.बताया जा रहा है कि उन्होंने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है. हालांकि उनकी मृत्यु का कारण अभी तक अज्ञात है.
समाचार एजेंसियों के अनुसार नितिन देसाई कल रात 10:00 बजे अपने कमरे में चले गए,जो बुधवार की सुबह काफी देर तक बाहर नहीं आए.तभी उनके बॉडीगार्ड और अन्य लोगों ने दरवाजा खटखटाया. लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. नितिन देसाई का शव पंखे से लटकता हुआ मिला .जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कई भारतीय फिल्मों ने बनाया उन्हें पॉपुलर
नितिन चंद्रकांत देसाई का जन्म दबौली में हुआ था और उन्हें मराठी एवं हिंदी फिल्म में काफी दिलचस्पी थी. दिल्ली में 2016 में विश्व सांस्कृतिक महोत्सव एवं 1999 में हम दिल दे चुके सनम ,( 2001 लगान ),2002 में देवदास ,2008 में जोधा अकबर, 2015 में प्रेम रतन धन पायो जैसी भारतीय फिल्मों का डिज़ाइनर किया था. इन्हीं फिल्मों से वह काफी पॉपुलर हो गए थे. उन्होंने अपने 20 साल के कैरियर के दौरान आशुतोष गोवारिकर,विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और संजय लीला भंसाली जैसे निर्देशकों के साथ काम किया है. इन महत्वपूर्ण फिल्मों के लिए उन्हें कई बड़े पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं.