नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत चौगाई गांव में भूत प्रेत के चक्कर में 50 वर्षीय गंगा मुसहर की मौत हो गयी. घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार यह पिछले कई महीनों से बीमार चल रहा था. जिस बीमारी के इलाज कराने के बजाय इसके परिजन झाड़-फूंक कराने लगे. दिनों दिन इसकी बीमारी बढ़ती चली गयी. इसकी पत्नी ने बताया कि बहुत दिनों से सांस लेने में तकलीफ थी. हाथ पैर भी फुल रहा था. सरकारी अस्पताल से दवा चल चलने पर राहत मिलता था. फिर भी अक्सर बीमार पड़ जाते थे. बस्ती के रहने वाले लोगों ने सलाह दिया कि इसका झाड़-फूंक कराया जाए. तभी से इसकी झाड़-फूंक शुरू हो गयी.
शिक्षा के अभाव ने बनाया अंधविश्वासी
भाकपा माले के प्रखंड सचिव वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस बस्ती के लोगों में शिक्षा का घोर अभाव है. अधिकतर लोग अभी भी निरक्षर हैं. इनकी आर्थिक स्थिति भी पूरी तरह से कमजोर है. मेहनत मजदूरी करके किसी तरह से परिवार का भरण पोषण तो कर लेते हैं. लेकिन इनके बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंचते हैं. सरकार भले ही नि:शुल्क शिक्षा दे रही है.जिसके लिए लोगों को जागरूक भी कर रही है. फिर भी शिक्षा का अभाव होना चिंतनीय विषय है. हालांकि इसकी तबीयत खराब होने पर ग्रामीणों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर इसे सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. जिसे पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रोते-रोते काफी बुरा हाल है. बस्ती के आसपास के लोगों में चर्चा बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि अभी भी अंधविश्वास के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है.