भूमिहीनों को अतिक्रमणवाद अधिनियम के तहत सीओ ने भेंजा नोटिस
ग्रामीणों ने कहा परचा मिलने के बाद बना पक्का घर






नेशनल आवाज़
राजपुर :- अंचल कार्यालय पर सोमवार के दिन नागपुर पंचायत के गैधरा गांव के पहुंचे भूमिहीनों ने न्याय की गुहार लगायी है. इस गांव के ग्रामीण रमापति पासी, सुरेश पासी ,नारायण पासी, रामइकबाल पासी, निर्मल पासी, नमो नारायण सिंह, सुमंत सिंह, सुरेंद्र पासी , महेंद्र पासी, महंत सिंह कुशवाहा, शंभू सिंह, सुनील सिंह, डिप्टी पासी सहित अन्य लोगों ने न्याय की गुहार लगायी है.
इन ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी भूमिहीन हैं. जिसके लिए विगत कई वर्ष पूर्व मकान बनाने के लिए सरकार के निर्देश पर जमीन का पर्चा मिला हुआ है. बावजूद गांव के ही किसी व्यक्ति के द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया है. जिसमें इन सभी को सीओ के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना था. विभाग द्वारा निर्गत अतिक्रमण वाद अधिनियम के तहत यह आरोप लगाया गया है कि गैधरा गांव के थाना नंबर 204, खाता 145 ,खेसरा 590, कुल रकबा 50 डिसमिल आनाबाद सर्वसाधारण की आहर की जमीन है.यह जल संचय में आता है. जिसे खाली करना होगा.जबकि इस जमीन पर परचा मिलने के बाद पर्चाधारियों ने पक्का मकान बना लिया है. ऐसे में लोगों में काफी आक्रोश भी देखा गया. ग्रामीणों का कहना है कि हम सभी भूमिहीन हैं. अगर सरकार हम सभी को यहां से विस्थापित करती है तो किसी दूसरे जगह बसाना होगा. इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ सोहन राम ने बताया कि जल जीवन हरियाली मिशन योजना के तहत जल संचय वाले जगह को खाली करना होगा. हालांकि इन लोगों के द्वारा जमीन के परचा की बात कही जा रही है. फिर भी स्थल पर जाकर निरीक्षण करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

