महंगे देशी एवं विदेशी शराब के साथ चार तस्कर हुए गिरफ्तार
25 कार्टून शराब एवं एक लग्जरी कार हुई जब्त






नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में 25 कार्टून में बंद महंगी शराब को बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. पकड़े गए शराब तस्कर में अहियापुर गांव के विकेश कुमार, मनोहरपुर गांव के सतेंद्र पांडेय, अमित यादव एवं ओम प्रकाश यादव बताए जाते हैं.घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार मनोहरपुर गांव में सत्येंद्र पांडेय के हाता में एक शिफ्ट डिजायर कार में देसी और विदेशी शराब को रखकर खड़ा किया गया था.
जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष युसूफ अंसारी के नेतृत्व में गठित पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने नाटकीय ढंग से इस हाता की घेराबंदी कर छापेमारी की गयी. छापेमारी में पेटी में बंद सभी शराब को बरामद किया गया. इस शराब की खेप लाकर सप्लाई करने के उपयोग में लाई जाने वाली शिफ्ट डिजायर कार को भी जप्त किया गया है. छापेमारी की घटना को देख गांव के ग्रामीणों में भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ था. ग्रामीणों ने दबे जुबान से बताया कि पिछले कई महीनों से शराब की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही थी जो उत्तर प्रदेश से लाकर बड़े एवं छोटे तस्करों के सहारे यह राजपुर क्षेत्र के विभिन्न गांव के अलावा निकट के रोहतास जिला के दर्जनों गांव में इसकी सप्लाई की जा रही थी.नशे की जद में आ रहे युवा पीढ़ी इसका काफी शिकार हो रहे थे. शराबबंदी कानून के बाद भी तस्करों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ था. थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं शराब माफियाओं पर विशेष नजर रखने के लिए सभी गांव के संबंधित चौकीदारों को विशेष हिदायत दी गई है.किसी भी गांव में कहीं भी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस पहुंच कर कानूनी कार्रवाई करेगी. आम जनों से भी अपील किया गया कि तस्करों के बारे में सूचना देने वालों का भी नाम गुप्त रखा जाएगा.