नेशनल आवाज़
बक्सर :- भारत के राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं पर्वतारोही बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर रही आशा मालवीय के मध्य प्रदेश से चलकर बक्सर पहुंचने पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है .
यह वर्तमान में सम्पूर्ण भारत के लिए अकेले ही साइकिल यात्रा पर निकली हैं.इस यात्रा का उद्देश्य “महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण” के विषय पर देशवासियों में जागरूक करना है.यह यात्रा की शुरूआत भोपाल मध्य प्रदेश दिनांक 01.11.2022 से प्रारंभ होकर देश की राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्पन्न होगी.
यात्रा के दौरान भारत के 28 राज्यों में कुल 25 हजार किमी की यात्रा तय की जायेगी. इस यात्रा के दौरान आशा मालवीय जी के द्वारा अभी तक 21 राज्यो में 18450 किमी की दूरी तय करते हुए बक्सर जिला में प्रवेश की है.जिलाधिकारी ने इनके कार्य की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.आशा मालवीय ने बताया गया कि बिहार मेरी यात्रा का 22 वा राज्य है जो किशनगंज से प्रारंभ होकर पटना, आरा होते हुए बक्सर पहुंची हूं.