मांगो के समर्थन में मुखिया संघ ने दिया धरना
महात्मा गांधी के सपनों का गांव बनाने के लिए उठायी आवाज़
नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड मुख्यालय परिसर में राज्य मुखिया संघ के आह्वान पर अपने अधिकारों के समर्थन में मुखिया संघ ने एक दिवसीय धरना दिया. जिसकी अध्यक्षता जिला मुखिया संघ के संयोजक अनिल सिंह ने की जबकि संचालन मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह ने किया. धरने पर बैठे मुखिया अनिल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था को गांव तक पहुंचाने के लिए महात्मा गांधी के सपनों का देश साकार करने के लिए मनरेगा जैसी योजनाओं को लागू किया गया.
जो आज मुखिया के अधिकार क्षेत्र से बाहर हो गया है.ऐसे में पंचायतों का अधिकतर काम पूरी तरह से बाधित है.मुखिया संघ ने अपील करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा अधिकारों एवं कार्यों में कटौती कर दी गई है. जिसको लेकर सभी तरह का काम बंद रखेंगे. केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार जनप्रतिनिधियों के साथ दोहरी नीति अपना रही है. अधिकारों में हुई कटौती से पंचायत का काम पूरी तरह से प्रभावित है.ब्रेडा कंपनी के द्वारा जिस पंचायत में सोलर लाइट लगाई जा रही है उसमें बड़ी धांधली की जा रही है.
सोलर लाइट लगने के बाद ग्राम पंचायत स्तर से इसका भुगतान किया जा रहा है. ऐसे में पंचायत को काफी नुकसान हो रहा है. पंचायत सरकार भवन के निर्माण में पूर्व में ही एलईओ फेल रहा है.इसे ग्राम पंचायत को सौंपने, मुख्यमंत्री नल जल योजना का कार्य पूरी तरफ बाधित है. ऐसे में पीएचईडी से हटाकर पुनः वार्ड क्रियानवयन एवं प्रबंधन समिति को दिया जाए. ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का वेतन भत्ते में बढ़ोतरी कर मुखिया को प्रतिमाह 10,000 उप मुखिया को 7000, वार्ड सदस्य को 5 000 दिया जाए.
सभा समापन के बाद 19 सूत्री मांग पत्र बीडीओ सिद्धार्थ कुमार को सौंपा गया.इस मौके पर मुखिया आनंद प्रकाश सिंह,शैलेन्द्र सिंह,तुलसी साह,ललन रजक,फैज अली उर्फ राहुल, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह,रामअवतार राम, वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता,उपेंद्र सिंह,अजीत यादव के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.