नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ एक 31 वर्षीय व्यक्ति ने चॉकलेट देने के बहाने बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बच्ची खेल रही थी. तभी वह उसे बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
बच्ची के बेहोश हो जाने पर वह उसे छोड़कर भाग निकला. घण्टो बाद बच्ची को होश आने के बाद इस बात की जानकारी होते ही बच्ची ने सारी बात परिजनों को बताई. जिस घटना को सुन परिजनों के होश उड़ गए. घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति दबंग व्यक्ति है.
जिसकी डर एवं भय से पीड़ित परिवार काफी सोच में पड़ गया. दबंगों के डर से लोग चुप होकर कहीं स्थानीय निजी क्लीनिक में उसका इलाज कराया जा रहा था. शुक्रवार के दिन लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. इस बात की जानकारी होते ही डुमराँव एसडीपीओ अफाक अंसारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस गांव के मासूम बच्ची को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सिमरी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. साथ ही कई पुलिस टीम गठित कर आरोपी के गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दिया गया है.
क्या बोले अधिकारी
इस मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. पुलिस की टीम गांव में पहुंची हुई है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. मनीष कुमार, एसपी बक्सर