युवाओं ने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प सृजन दिवस के साथ धम्म विजय महोत्सव का हुआ समापन
दस राजाओं के सम्मान के साथ दस पौधरोपण कर दिया जन कल्याण का संदेश
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के पिप्ली बुद्ध विहार परिसर में 10 दिनों तक चलने वाला धम्म विजय महोत्सव सृजन दिवस मनाकर इसका समापन कर दिया गया जिसका नेतृत्व बुनियादी स्कूल के शिक्षक गोपाल जी ने किया.कार्यक्रम संयोजक युवा सम्राट ऋतुराज मौर्य ने बताया कि सृजन दिवस के दिन अखंड भारत के शुरुआती 10 सम्राटों के सम्मान में 10 पेड़ लगाए गए. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मिलकर संकल्प लिया कि बदलते मौसम एवं जलवायु में हो रहे परिवर्तन को रोकने के लिए पौधा रोपण करना जरूरी है.जिसमें पांच पीपल और पांच नीम के थे.उन्होंने कहा कि किसी भी महोत्सव का समापन पर्यावरण के लिए वृक्ष लगाकर करना चाहिए.
वृक्षों का पर्यावरण बचाने में अमूल योगदान है.ये वृक्ष ही जीवन प्रदान करते हैं.बच्चों को वृक्षों के महत्व के बारे में बताया गया.पौधों की देख रेख करने के लिए प्रशिक्षित किया गया.बच्चों को बताया गया कि पीपल का पेड़ 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करता है तथा नीम के पेड़ औषधीय गुण रखता है.नीम से बहुत सारे रोगों का निदान होता है. शिक्षक गोपाल जी ने युवा सम्राट ऋतुराज मौर्य और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि पौधों को लगाना बहुत पुण्य का काम है. अखिलेश ठाकुर और ऋतुराज मौर्य सन 2000 से 2008 तक मेरे छात्र रह चुके हैं.
यह इसी विद्यालय परिसर में खेले कूदे और पढ़े हैं.इनके सामाजिक कार्यों को देखकर मेरा सिर गर्व से ऊंचा हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि वह बच्चों को पर्यावरण का महत्व समझाते हैं. पढ़ाई के दौरान वृक्षों की देखरेख का प्रशिक्षण भी देते हैं. अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर ने बताया कि हम लोग जब बुनियादी स्कूल में पढ़ते थे तो हमारे सहपाठियों ने पौधारोपण किया था. कार्यक्रम में बुनियादी स्कूल के सभी शिक्षक-छात्रों के साथ ग्लोरियस ग्रुप के डायरेक्टर रंजीत सर, कंप्यूटर शिक्षक प्रियेश सर, सामाजिक कार्यकर्ता ऋषिकेश मौर्य, जीरो क्लास के डायरेक्टर राज सिंह, गणेश सिंह, अमित अमन, जादूराई कुशवाहा, विक्की शाक्य, संतोष सर, सम्राट सुनील कुमार, ज्योति प्रकाश, छात्र सत्यम पांडेय, राजू यादव ,मिथिलेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.