युवा दिवस पर याद किए गए स्वामी विवेकानंद एकांकी की प्रस्तुति कर शिक्षा का दिया संदेश
नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के चौसा प्रखंड के मध्य विद्यालय मिल्की में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी. जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह एवं संचालन डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम के आरंभ में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए गगन भेदी नारे लगाए गए.संबोधित करते हुए शिक्षकों ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवनकाल युवाओं के लिए आज भी प्रेरणा स्रोत है. उनका कहना था कि हर युवा राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकता है.
ऐसे में युवाओं को अपने समर्थ का उचित प्रयोग करना चाहिए. आज भी इस देश के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. पढ़ा लिखा नौजवान ही इस देश की आर्थिक एवं सामाजिक व्यवस्था को बदलने में सहयोग करता है. स्वामी विवेकानंद भी कहा करते थे कि युवाओं को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है. जब तक जीना तब तक सीखना अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है. उनकी बातों को आज भी आत्मसात करने की जरूरत है.उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजकुमार रमन,, दीनबंधु सिंह, रेनू कुमार, राम कुमार, पूजा कुमारी एवं छात्र उपस्थित रहे.
राजपुर प्रखंड के देवढ़ीया स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई. जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद असजद एवं संचालन पूर्व संकुल समन्वयक धनंजय मिश्रा ने की. स्कूली छात्र-छात्राओं ने एकांकी नाटक की प्रस्तुति कर शिक्षा के महत्व विषय पर जागरुक करते हुए संदेश दिया कि शिक्षा से समाज में बदलाव हो सकता है. जिस विषम परिस्थितियों में स्वामी विवेकानंद ने शिक्षा ग्रहण कर समाज को जगाने का काम किया. उसे आज भी जीवंत रखने की जरूरत है. इस एकांकी में भाग लेने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया.
इस मौके पर राकेश कुमार तिवारी, विनोद यादव ,मुकेश सिंह, राहुल उपाध्याय, सुशील कुमार, सन्तोष कुमार, ओमप्रकाश सिंह, दिलीप सिंह, जगजीवन राम, मनोज कुमार, मनीष कुमार, कामिनी कुमारी, पुष्पा कुमारी, मंजू कुमारी, रिकू कुमारी, मुन्नी कुमारी, करूणा प्रभामय, सुजाता प्रिया, विभा कुमारी ,स्वर्णिका सिंह ,रात्रि प्रहरी सन्तोष कुमार सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.