राजपुर के युवक की सड़क दुर्घटना में दिल्ली में हुई मौत गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ददुरा गांव निवासी 27 वर्षीय पवन दुबे की सड़क दुर्घटना में दिल्ली के गुरुग्राम में दर्दनाक मौत हो गई है. जिस घटना से गांव में मातम की लहर दौड़ गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामप्रवेश दुबे के पुत्र पवन कुमार दुबे दिल्ली के गुड़गांव स्थित मारुति कंपनी में मैकेनिक इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे थे. शुक्रवार के दिन यह कंपनी में काम करने वाले मजदूरों के बीच दीपावली के अवसर पर गिफ्ट का वितरण कर वापस अपने आवास लौट रहे थे.
स्टेट हाईवे पर वह अपने लेन में ही चल रहे थे. तभी दूसरी लेन में चल रही एक तेल टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए इसकी कार में जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर इतना जोरदार था कि अफरा तफरी मच गया.कार में सवार तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. जबकि दूसरे कार में अचानक आग लग गयी. आग लगते ही इसमें से एक भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल पाया. जिसमें सभी तीन लोग मौत के शिकार हो गए. टैंकर तेज गति के साथ आगे बढ़ते हुए सामने से आ रहे एक पिकअप को भी टक्कर मार दी. जिसमें पिकअप चालक की भी मौत हो गई. घटनास्थल से टैंकर चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल हो गया.
मृतक के परिजनों ने बताया कि पवन दुबे का शव तो मिला.उसकी पहचान नहीं हो रही है. छठ पूजा को लेकर शनिवार के दिन वह वापस अपने गांव आने की तैयारी में था. घटना से कुछ ही घंटे पूर्व उसने सूचना दी थी कि हम ट्रेन से वापस लौट रहे हैं. तब तक मौत की खबर मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मृतक की पत्नी प्रीति देवी एवं इसके मां का रोते-रोते काफी बुरा हाल है. वहीं इसके डेढ़ वर्षीय बेटा प्रज्वल मासूमियत से अपने पिता की राह देख रहा है. घटना से मर्माहत उनके चाचा सह शिक्षक नेता शिवजी दुबे, अनिल दुबे सहित अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है.