आम आदमी पार्टी की जनसभा में दिल्ली पंजाब की तर्ज पर बिहार बदलाव की उठी आवाज



नेशनल आवाज़/बक्सर :- विधानसभा क्षेत्र के ईसापुर बाजार में आम आदमी पार्टी के तत्वावधान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा ने किया.कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि “बिहार और बक्सर के लोग अब बदलाव चाहते है.आम आदमी पार्टी राज्य में एक सशक्त और ईमानदार विकल्प के रूप में उभरी है.यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब केजरीवाल मॉडल की ओर देख रही है .
एक ऐसा मॉडल जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सेवाओं में क्रांतिकारी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार को भी दिल्ली और पंजाब की तर्ज़ पर विकास की राह पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि आखिर बिहार के लोगों की क्या गलती है कि उनको इतनी बढ़िया सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही है? यहां के नेताओं में यहां की सरकार में इच्छा शक्ति ही खत्म हो गई है. ये कुछ काम करना ही नहीं चाहते इनको बस लोगों का वोट चाहिए.
विधानसभा अध्यक्ष सह भावी प्रत्याशी सेवानिवृत कैप्टन धर्मराज सिंह ने कहा कि बिहार में बदलाव से ही विकास संभव है.शिक्षा,स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर जनता के बीच जायेंगे.बिहार के लिए आम आदमी पार्टी एक बेहतर विकल्प होगा.इस कार्यक्रम में प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोगों का जोश और समर्थन यह साबित करता है कि बिहार में बदलाव की बयार तेज़ हो चुकी है और आम आदमी पार्टी उस बदलाव की अगुवाई कर रही है.