नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना परिसर में शुक्रवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर राजपुर शाखा के आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सीमा देवी एवं संचालन सचिव सुमन बाला सिंह ने किया. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले परिवार के बच्चों को विद्यालय पूर्व शिक्षा देने एवं कुपोषण से मुक्ति दिलाने के कार्य के लिए नियुक्त किया गया है. जिसके लिए समय मात्र चार घंटा है. बावजूद राज्य सरकार के तरफ से संचालित विभिन्न योजनाओं में समय-समय पर सहयोग करने के लिए ड्यूटी पर लगाया जाता है. जिसमें पल्स पोलियो अभियान, टीकाकरण ,फैलेरिया, परिवार नियोजन सहित कई अन्य कामों में डियूटी लिया जाता है. जिसके लिए अतिरिक्त कोई पारिश्रमिक नहीं दी जाती है. गोवा की तर्ज पर अन्य राज्यों में अतिरिक्त कार्य के लिए उन्हें अलग से मानदेय दिया जाता है.यहां नहीं मिलता है.यह बहुत ही खेद की बात है. हम लोगों को भी गोवा एवं अन्य राज्यों की तरह अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का भुगतान होना चाहिए. जिसके लिए संघ के तरफ से यह धरना प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा.21 सूत्री मांगों में नयी सेविकाओं का पूरा मानदेय देने ,आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, पूर्व में मांगों को शीघ्र पूरा करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार बिहार में भी ग्रेच्युटी भुगतान करने, सेविका सहायिकाओं का कार्य अवधि आठ घंटा करने, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना का लाभ देने सहित इक्कीस सूत्री मांग पत्र सीडीपीओ को सौंपा गया. साथ ही इन लोगों ने आह्वान किया कि आगामी 28 फरवरी को जिला मुख्यालय पर जेल भरो अभियान भी चलाया जाएगा. अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो यह प्रदर्शन राज्य स्तर पर भी किया जाएगा. इस मौके पर कोषाध्यक्ष मंजू कुमारी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.