राजपुर में प्रमुख एवं उप प्रमुख के लिए 19 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव पर होगा मत विभाजन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर में प्रखंड प्रमुख राधिका देवी एवं उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मत विभाजन के लिए 19 जनवरी की तिथि निर्धारित कर दी गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए पंचायती राज अधिनियम के तहत विशेष बैठक की तिथि निर्धारित कर दी गई है. सभी समिति सदस्यों को पत्र निर्गत कर इसकी सूचना दे दी जाएगी. इस दिन सभी सदस्यों की मौजूदगी में लगाए गए आरोप पर चर्चा होगी एवं मत का विभाजन भी होगा.
बीते पांच जनवरी को नाराज पंचायत समिति सदस्यों ने इन दोनों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. दिए गए आवेदन में सदस्यों ने कहा था इनके द्वारा कार्य में शिथिलता, समिति के गठन में अनियमितता, समिति के सदस्यों की बातों पर ध्यान नहीं देना, क्रियान्वित योजनाओं में समान रूप से भागीदारी नहीं दिया जाना है. सभी सदस्यों के द्वारा लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराने के बावजूद बात को अनसुना कर दिया जाना, क्रियान्वित योजनाओं के समय भुगतान नहीं किया जाना एवं समय पर कभी भी बैठक नहीं बुलाया जाना यह सभी आरोप लगाए गए हैं. ऐसे में तिथि तय होते ही एक बार फिर इस पद के दावेदार उम्मीदवार एवं उनके समर्थकों के बीच बेचैनी बढ़ गई है. दोनों पक्ष अपनी कुर्सी पाने के लिए दावा पेंच लगाना शुरू कर दिए हैं.