नेशनल आवाज़
राजपुर :- प्रखंड के राजपुर मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को भूतपूर्व सैनिक संघ के तत्वधान में सैनिक संघ सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह एवं संचालन कैप्टन धर्मराज सिंह ने किया. कार्यक्रम में पहुंचे राजपुर थाना अध्यक्ष राजेश मालाकार को फूल माला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. सैनिकों ने कहा कि देश की रक्षा करने के बाद यह ऐसा मौका है.
जब संघ के माध्यम से जुड़ कर हम जन लोक सेवा कर रहे हैं.पिछले एक वर्षों से सैनिक संघ मजबूती के साथ क्षेत्र के विभिन्न गांव में वैसे सैनिक जो पूरी तरह से असहाय हैं. जिन्हें सेवानिवृत्ति के बाद भी सरकार की तरफ से पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है. ऐसे लोगों को मदद की जा रही है. समाज सेवा में विशेष योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित कर अन्य लोगों को भी प्रेरित की जा रही है. कैप्टन धर्मराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो अग्निवीर योजना को लागू किया है.वह पूरी तरह से युवाओं के साथ धोखा है. जो जवान देश के लिए समर्पित है.
उसके लिए कोई विशेष सुविधा ना मिलना हकमारी है. सेना के जवानों को पूरी तरह से तैयार कर देश की रक्षा के लिए तैयार किया जाता है. जिस समय में यह लड़ने के लायक होंगे उन्हें सरकार अन्य कार्यों में नियुक्त करेगी. यह देश हित मैं नहीं है. थानाध्यक्ष राजेश मालाकार ने कहा कि सैनिक संघ के तरफ से जो भी कार्य किए जा रहे हैं.वह बहुत काफी सराहनीय है.
देश की सेवा के बाद अब समाज की सेवा कर रहे हैं.इसके लिए हम पूरी तरह से सहयोग करते रहेंगे.कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति गगनभेदी नारे लगाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. सम्मेलन में हाकीम प्रसाद, काली प्रसाद ,वंश नारायण राम, सीताराम साहू ,राम इकबाल राय, वीरेंद्र सिंह ,एसएन पांडेय, अभय नारायण सिंह, धीरेंद्र पांडेय,शिवकुमार सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.