राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका वुशु खेलकूद का होगा आयोजन
डीएम एसपी ने संयुक्त आदेश किया जारी
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के नगर भवन में मंगलवार से राज्य स्तरीय विद्यालय बालिका वर्ग वुशु खेलकूद का आयोजन किया जाएगा.जिसको लेकर सोमवार को डीएम अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर मनीष कुमार द्वारा बक्सर जिला में राज्य स्तरीय विद्यालय वुशु (बालिका) अन्डर 17/19 खेकूद प्रतियोगिता 2023 का आयोजन तिथि दिनांक 07.11.2023 से दिनांक 09.11.2023 तक नगर भवन बक्सर में आयोजित कराने हेतु जिला संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है.
इस प्रतियोगिता में राज्य के 26 जिलें के खिलाड़ी एवं टीम प्रभारी तथा 08 तकनीकी पदाधिकारी भाग लेंगे.इस प्रतियोगता स्थल एवं आवासन स्थल पर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था आवश्यक है.प्रभारी यातायात निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि उक्त तिथि तक प्रतियोगिता के दौरान सुचारू रूप से यातायात का परिचालन बनाये रखने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. एक अग्निशमन वाहन तैयार हाल रहेगा.
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद ,कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि प्रतियोगिता से एक दिन पूर्व एवं प्रतियोगिता समाप्ति तक प्रतियोगिता स्थल एवं आवासन स्थल पर फॉगिंग/साफ-सफाई, शौचालय एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे.जिला खेल पदाधिकारी इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे.अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे.आपतिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करेंगे. चिकित्सक टीम जीवनरक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस रखना सुनिश्चित करेंगे.
खेलकूद प्रतियोगिता की विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर (मो0 9473191241) एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर (मो0 6207926802/9431800090) रहेंगे.