नेशनल आवाज़
राजपुर :-प्रखंड के तियरा बघेलवा गांव के ग्रामीण प्रशांत राम ने जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के तहत पिछले पांच जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाया है कि बघेलवा गांव के महादलित बस्ती तक जाने के लिए बिहार सरकार की परती जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. जिस रास्ते को का निर्माण कर दिए जाने से आसानी से लोग अपने घरों तक पहुंच सकते हैं.
फिलहाल रास्ता नहीं होने से लोग अन्य रास्ते के सहारे बाजार या गांव से बाहर निकलते हैं. जिसको लेकर आवश्यक कार्रवाई हेतु अंचलाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को लिखित पत्र भी विभाग के तरफ से दिया गया है. जिसको लेकर अधिकारी जांच के लिए तैयारी में लग गए हैं.भूमि एवं राजस्व विभाग से प्राप्त पत्र के अनुसार बक्सर कोचस मुख्य पथ से बस्ती तक जाने के लिए अगर इस रास्ते का निर्माण कर दिया जाता है तो आने वाले दिनों में ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होगी.
सरकार भी आम जनों की सुविधा को देखते हुए अब प्रत्येक 100 घर वाले टोलों को भी मुख्यमंत्री संपर्क पथ योजना से पक्कीकरण का काम करेगी. ऐसे में यहां के ग्रामीणों को भी एक बार उम्मीद जगी है कि रास्ता बन जाने से परेशानी दूर हो सकती है.