स्कूलों की छुट्टी के लिए आपदा प्रबंधन ने शिक्षा विभाग को लिखा पत्र तापमान बढ़ते ही बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा प्रभाव






नेशनल आवाज़ :- पछुआ हवा चलने के साथ ही तापमान में तेजी के साथ वृद्धि हो रही है.बढ़ते तापमान से जन जीवन भी प्रभावित हो रहा है.सुबह 10:00 बजे के बाद तेज लू चलने से हीट वेव का कहर शुरू हो गया है. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शिक्षा विभाग से कहा है बच्चों को भीषण गर्मी से बचने के लिए आवश्यक है कि स्कूल सुबह की शिफ्ट में लगाया जाए या गर्मी की छुट्टियां निर्धारित समय से पूर्व घोषित कर दी जाए. एडवाइजरी में गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्कूलों को कुछ दिन के लिए बंद करने के लिए भी कहा गया है. छुट्टी के लिए संबंधित जिला पदाधिकारी को समीक्षा करने को निर्देश दिया गया है.
विद्यालय में परीक्षा भी चल रहा है.ऐसे में सलाह दिया गया है कि स्कूलों एवं परीक्षा केंद्र पर पीने के पानी,ओआरएस की व्यवस्था होना चाहिए. गर्म हवा और लू से बचाव के लिए स्थानीय स्तर पर पूरी व्यवस्था होना चाहिए.आम जनों के बीच भी प्रचार प्रसार होना चाहिए. मौसम विभाग के अनुसार अभी येलो अलर्ट जारी किया गया है.अगले दो से तीन दिनों में बिहार का औसत तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में बिहार में सबसे गर्म जिला बक्सर रहा है.

