नेशनल आवाज़
राजपुर :- थाना क्षेत्र के खीरी पंचायत में काम के दौरान 60 वर्षीय मनरेगा मजदूर सुदर्शन साह की लू लगने से मौत हो गई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पंचायत में खीरी पुल के नहर से मुख्य पथ तक करहा का सफाई का काम चल रहा था. मुखिया के देखरेख में दर्जनभर मजदूर इस योजना में काम कर रहे थे. तभी सुबह 11:00 बजे के लगभग अचानक इसका तबीयत खराब हो गया. जिसने काम करने वाले अन्य मजदूरों को जानकारी दी. जहां से छुट्टी लेकर यह घर के लिए चल पड़ा. कुछ ही दूरी पर साह के बगीचा के पास पीपल के पेड़ के पास यह आराम करने के लिए बैठे.तब तक इनकी दर्दनाक मौत हो गयी. जिसकी जानकारी किसी को नहीं हुई.
लगभग डेढ़ घंटे बाद जब अन्य मजदूर काम करके वापस घर लौटने लगे. उसी समय पेड़ के नीचे इन्हें पड़ा देख जब टांग कर घर ले गए तो स्थानीय डॉक्टर ने जांच के बाद इसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अन्य मजदूरों में काफी चर्चा का विषय बन गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पूर्व मुखिया लाल साहब सिंह ने सरकार से उचित मुआवजा राशि की मांग की है. विदित हो कि लू कहर से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है. जिसको लेकर मौसम विभाग के तरफ से जिले को रेड अलर्ट जोन में रखा गया है. जिसमें लोगों को सुबह 10:00 बजे के बाद घर से निकलने पर मना किया गया है. फिर भी मनरेगा में दोपहर तक काम होना काफी खेदजनक है. संबंध में पूछे जाने पर पीओ मोहम्मद सज्जाद जहीर ने कहा कि मजदूर की मौत हुई है काफी दुखद है. मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को सलाह दिया गया है कि लोग सुबह में ही काम करें. शाम में भी देर शाम को काम करेंगे.