Government
लोकसभा चुनाव के लिए विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का शुरू हुआ दो दिवसीय प्रशिक्षण
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिला समाहरणालय सभा कक्ष में सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के सफल संचालन के लिए दो दिवसीय विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण शुरू किया गया. जिसका उद्घाटन प्रभारी जिला पदाधिकारी डॉ0 महेन्द्र पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना एवं भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षित राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर एवं अवर निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर के द्वारा सभी DLMTs/ALMTs को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के क्रम में मतदान दल, सेक्टर पदाधिकारी, माईक्रो प्रेक्षक एवं गश्ती दल दण्डाधिकारी आदि के कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. ई0वी0एम0, आदर्श आचार संहिता, व्यय कोषांग, नाम निर्देशन एवं अद्यतन आई0टी0 एप्लीकेशन के बारे में बताया गया.प्रशिक्षण में उप निर्वाचन पदाधिकारी अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे.