





नेशनल आवाज़
बक्सर :- जिले के नवानगर प्रखंड के सिकरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत कंजिया डेरा गांव में एक विवाहिता की फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही मनु बिंद की पत्नी राधिका कुमारी का अपने पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
झगड़ा समाप्त होने के बाद मृतक का पति कहीं काम पर चला गया. देर शाम जब वह घर आया तो पत्नी का दरवाजा अंदर से बंद था. आवाज देने के बाद भी नहीं खुला. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो राधिका छत की कुंडी से फांसी लगाकर लटकी हुई थी.
इसकी सूचना मिलते ही मृतक विवाहिता की मां राजिया देवी सिकरौल थाना में अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उसके पति मनु बिंद पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. प्राथमिकी दर्ज होते ही आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार राधिका कुमारी की शादी एक साल पूर्व कंजिया गांव के रामकिशन बिंद के पुत्र मनु बिंद के साथ हुई थी. घटना के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

